मैं एक बीज हू, जो जन्म देता है वट वृक्षो को, छोटी मोटी लताओ को,जहरीले पौधों को, सबसे खूबसूरत फूलो को और सबसे बदनाम खरपतवार को भी | मैं बीज हू , जो जन्म देता है नए बीजो को| मैं बीज हू, जो जन्म देता है सपनो को | मैं बीज हू जो धरती में पड़ जाए तो जीवन बन जाता हू और दिमाग में पड़ जाए तो सपना| सपना इस दुनिया को बदल देने का, सपना इस दुनिया को खतम कर देने का | जब मैं हिटलर के दिमाग में जाता हू तो कुछ और बनता हू और जब गांधी के दिमाग में तो कुछ और | मैं खतम नहीं होता मैं विस्तृत होता जाता हू | लोग कहते हैं बीज खुद खतम हो जाता है एक वट वृक्ष को जनम देने में लेकिन मैं कहता हू मैं कई गुना बढ़ जाता हू जब मैं फटता हू एक वट वृक्ष में | आज मैं बीज, एक दिमाग की मिटटी में अंकुरित हो रहा हू , उस दिमाग के भीतर छिपी आक्रोश की खाद मुझको शक्ति देगी और समाज की संवेदनहीनता मुझको मिलने वाले जल की तरह मुझसे निकले अंकुर को जीलाए रखेगी तब तक, जब तक उसका आक्रोश खतम होगा या फिर समाज की संवेदनहीनता| इस अंकुर को मैं भी एक वट वृक्ष की तरह पलने दूँगा क्यूंकि चाहता हू, ये भी विस्तृत हो और सबके दिमाग में एक नए अंकुर की तरह फूट पड़े और नए वट वृक्ष बनने तक ये भी पलता रहे|
मैं कितना भी अदना सा होऊं लेकिन कितनी ताकत है मुझमें जब मैं एक दिमाग में पलता हू , एक छोटे सपने की तरह जो कहीं किसी बच्चे के दिमाग में जन्म लेता है और एक नयी कहानी लिख देता है, बिलकुल अद्भुत और आश्चर्य जनक नयी कहानी जो न कभी सुनी गयी न कही गयी| मैं भी सपने बोने निकला हू दुनिया के लाखो इंसानों के दिमाग में, सपने जो भविष्य को रूप देंगे, सपने जो समाज को जिन्दा रखेंगे, सपने जो नए सपनो को मरने नहीं देंगे| क्या तुम भी चाहते हो सपनो को सच करना, उन सपनो को जो जीना सिखाते हैं, उन सपनो को जो उड़ना सिखाते हैं, उन सपनो को जो तुम्हे पंख होने का अहसास कराते हैं तो अपने दिमाग की मिटटी में बस मुझे यानि एक बीज को डाल दो और देखो सपनो की ताकत को|
मैं बीज हू , एक अदना सा बीज, जो दुनिया को बदल सकता है|
मैं एक बीज हू जो खतम नहीं होता किसी तूफ़ान में, किसी तपेडे में, किसी दुःख के सागर में | जब भी वक्त आता है मैं खड़ा हो जाता हू एक नए अंकुर के साथ | मैं मिस्त्र में खिलता हू तो सत्ता उखाड डालता हू, और गमले में खिलता हू तो सबकुछ महका देता हू | मैं बीज हू, मैं दोस्ती करने निकला हू, आओ मेरे साथ अपने सपने सच करने |