
पिता की अंगुली पकड़ कर
सड़क पर चलता बच्चा,
अंगुली को छोड़ना चाहता है
मगर डरता है
अंगुली छोड़कर पड़ने वाली डांट से,
दोबारा सड़क पे न लाये जाने के भय से
और यहाँ से शुरू करता है
सड़क पे चलता बच्चा अपनी जिंदगी
विद्रोह करने की अपनी क्षमता को
डर के साए से दबाते हुए
पिता के पीछे पूजा घर में
पालथी लगा के बैठा बच्चा
कूदकर बाहर जाना चाहता है
मगर डरता है
कूदकर जाने से पड़ने वाली डांट से
मन में बैठा दिए गए अंध भक्तिभाव से
और यहाँ से शुरू करता है
पूजा घर में बैठा बच्चा अपनी जिन्दगी
विद्रोह कर सकने की अपनी क्षमता को
धर्म की चादर से ढकते हुए
बच्चे के विद्रोह को दबाते हुए हम लोग
बच्चे को "ईसा" बनाना चाहते है
मगर नहीं जान पाते
विद्रोह करने पे ईसा, ईसा हुए
विद्रोह करने पे बुद्ध, बुद्ध हुए
विद्रोह करने पे महावीर, महावीर हुए
नहीं सोच पाते इन हज़ारो वर्षो में
हमने खरबों बच्चे पैदा किये
मगर बुद्ध, महावीर और ईसा ?
अगर दुनिया चाहती है भविष्य
तो पांच खरब बच्चे नहीं
पांच खरब विद्रोही पैदा करने होंगे
पांच खरब विद्रोही