अंतर्मन - मानव का वो साथी है जो उसको हमेशा अहसास दिलाता है की मानव भगवान का अंश है सच्चे अर्थो में हमेशा साथ खड़ा रहने वाला दोस्त अंतर्मन ही तो है जो हमेशा हमे कुछ भी गलत करने से रोकता है किसी भी काम से पहले मन कहता है रुक, सोच ले और हर गलत कदम पे वो अहसास कराता है कि भगवान देख रहा है लेकिन, आदमी अंतर्मन की आवाज को अनसुना कर आगे बढ़ता है; सभी गलत काम करता है, लोगो को ठगता है और फिर कहता है कि अच्छा हुआ जो ये काम कर लिया, कितना पैसा कमा लिया (जबकि उस समय भी अंतर्मन कहीं डर रहा होता है)

जब यह योजना बनी की अंग्रेजी ब्लॉग में रोसेन लगातार कुछ लिख रही है और मैं पंचतत्व में हिंदी ब्लॉग की कमी को पूरा करूँ तो मुझे लगा कि अंतर्मन की आवाज से बेहतर और क्या होगा लिखने को - जिसे हम सब सामने नहीं आने देना चाहते कोशिश है एक छोटी सी अंतर्मन की दशा बताने की - अगर लगे कि मैं उस आवाज को सुन पाया हूँ तो स्वागत करना; अन्यथा, एक दोस्त की तरह मुझसे इस बात की मंत्रणा करना कि क्यों मैं चाह कर भी अंतर्मन की आवाज़ सुन नहीं पाया

Saturday, October 2, 2010

काली


अंतर्मन में मेरी पहली प्रस्तुति है - "काली" काली, बहुत घरों में रहने वाली, सीधी साधी सी एक लड़की की दशा को बताती है मैं चाहता हूँ हर काली के जीवन में रंग भर दिए जाएँ - ऐसे रंग, जो उसे अहसास दिलाये कि जीना सिर्फ एक ईंट हो जाना नहीं है |



सड़क से मकान की छत तक
ईंटे उठाती उठाती 'काली'
खुद ईंट बन जाती है॓
ईंट जो मकान बन के
सब सहता रहता है
धुप बारिश और सर्दी
जीवन को बचाने को

'काली' भी ईंट बन गयी है
जुल्म झेलने को खड़ी है
पति की गाली सुनती है
चुप खड़ी देखती रहती है
आगे जाकर काम करती है
आधा पेट भूखी रहती है
बच्चो के सपने बुनती है


'काली' भी ईंट बन गयी है
ईंट जिसे किसी एक दिन
फिर मिटटी हो जाना है
काली जो फूल सी आई थी
माँ बाबा के आँगन में
अब ईंट बन गयी है
कुछ फूलो को बचाने को

काली हम सब के घर में
रहती है हमेशा से चुपचाप
उसके मिटटी में जाने से पहले
आओ सब इंटो में रंग भर दे
काली कल फिर जहाज़ उड़ाएगी
काली रंगों के साथ भी हमेशा
बस कमाल ही कमाल दिखाएगी



धन्यवाद

7 comments:

  1. बहुत ही शानदार अभिव्यक्ति है | पढ़ कर बहुत ही अच्छा लगा | धन्यवाद |

    ReplyDelete
  2. Ajay, this is a great idea to write a blog in hindi, unfortunately I can't get the whole meaning.
    Follow your consciousness!
    My best for you!!
    keep innovating always!

    ReplyDelete
  3. good begining............

    ReplyDelete
  4. starting of blog is very emotional

    ReplyDelete
  5. THANKS TO ALL FOR MOTIVATING APPRECIATING ME

    ReplyDelete
  6. nice poem..great job..:)

    ReplyDelete